मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

15 अप्रैल 2011

आईआईटी (पटना) के भवन का बिहटा में 19 को शिलान्यास

इंडियन इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलाजी (पटना) के बिहटा में भवन का शिलान्यास केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल आगामी 19 अप्रैल को पूर्वाह्न 10 बजे करेंगे। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्य के मानव संसाधन विकास मंत्री प्रशांत कुमार शाही व सांसद प्रो. रंजन प्रसाद यादव शिरकत करेंगे।
आईआईटी (पटना) के निदेशक प्रो.अनिल के.भौमिक ने बताया कि वर्तमान में संस्थान में 382 छात्र व 55 फैकल्टी मेंबर हैं। इसके सात विभाग है तथा वर्तमान में अभियंत्रण के तीन विषयों में बी-टेक की पढ़ाई हो रही है। सभी विभागों में पीएचडी कार्यक्रम भी चालू है। संस्थान के सभी विभागों में अत्याधुनिक लेबोरेट्री की सुविधा दी गई है। विज्ञान व तकनीकी क्षेत्र में शोध कार्य चल रहे हैं(दैनिक जागरण,पटना,15.4.11)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।